बिहार की नदियां उफान पर हैं. अब हाजीपुर में भी गंगा और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यहां लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से 0.02 मीटर नीचे बह रही है. ऐसे में लोग डरे हुए हैं. प्रशासन भी लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है. संवेदनशील जगहों पर बालू और मिट्टी की बोरियां रख दी गई हैं.
Bihar Flood News: नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और वाल्मीकिनगर गंडक बराज से गंडक नदी में प्रतिदिन अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण वैशाली जिले में गंडक नदी उफान पर है. मंगलवार की सुबह वाल्मीकिनगर गंडक बराज से गंडक नदी में करीब 169400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे इसके जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई है.
तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, लालगंज के अनुसार गंडक नदी के जलस्तर में रेवा के समीप 10 मिलीमीटर प्रति घंटा, लालगंज में 3.33 एमएम प्रति घंटा और हाजीपुर में 22.50 एमएम प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की जा रही है. अब भी गंडक नदी का जलस्तर रेवा में खतरे के निशान से 0.16 मीटर, लालगंज में 0.02 मीटर और हाजीपुर में 3.15 मीटर नीचे बह रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंगा नदी के जलस्तर में गांधी घाट में प्रति घंटे 23.33 एमएम की वृद्धि दर्ज की गयी है. फिलहाल यह खतरे के निशान से अब भी 2.25 मीटर नीचे है.
डीएम-एसपी ने सोमवार को किया था निरीक्षण
गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से गंगा और गंडक नदी किनारे बसे इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इन इलाकों में भासे लोग आतंकित हैं. संभावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है. डीएम-एसपी लगातार नदी के जलस्तर व तिरहुत तटबंध का निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों के साथ हाजीपुर से लालगंज तक बोट से नदी के जलस्तर और तिरहुत तटबंध का निरीक्षण किया था.
तटबंधों की सुरक्षा के लिए मिशन मोड में जुटा प्रशासन
संभावित बाढ़ से निपटने और तटबंध की सुरक्षा के लिए बाढ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल भी मिशन मोड में तटबंधों की सुरक्षा में जुटा है. बाढ नियंत्रण जल निस्सरण प्रमंडल के अभियंता तिरहुत तटबंध पर लगातार कैंप कर रहे हैं तथा पल-पल की गतिविधि की माॅनिटरिंग कर रहे हैं. तटबंध पर चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है. संवेदनशील स्थानों पर बालू और मिट्टी के बैग रखे गये हैं.
Also Read: पेपर लीक मामले में बिहार से दो और आरोपी गिरफ्तार, CBI ने पटना से दबोचा
गंडक नदी का जलस्तर (मीटर में)
- गेज स्थल -जलस्तर -खतरे के निशान से नीचे
- रेवा -54.25 -0.16
- लालगंज -50.48 -0.02
- हाजीपुर -46.35 -2.25
गंगा नदी का जलस्तर (मीटर में)
- गेज स्थल -जलस्तर -खतरे के निशान से नीचे
- गांधी घाट -46.35 -2.25
गंगा के जलस्तर में वृद्धि (एमएम/प्रति घंटे)
- गेज स्थल -वृद्धि
- रेवा -10.0
- लालगंज -3.33
- हाजीपुर -22.5
- गांधी घाट -23.33
चार दिनों में वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी
- दिनांक -पानी
- 6 जुलाई -3,3200 क्यूसेक
- 7 जुलाई -4,40,750 क्यूसेक
- 8 जुलाई -2,80,000 क्यूसेक
- 9 जुलाई -1,69,400 क्यूसेक
0 Comments
do not abuse or spam